Haryana News: अंबाला में एक ट्रक और बस में हुई भयानक टक्कर, 7 की मौत 4 घायल

हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) जिले में शुक्रवार को एक बस और ट्रक की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 4 अन्य घायल हो गए. पुलिस (Police) ने घटना की जानकारी दी. आपको बता दे यह घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Panchkula-Yamunanagar National Highway) पर हुई हैं. पुलिस के अनुशार यह हादसा शुक्रवार को शहजादपुर (Shahzadpur) थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ हैं, घायलो को आनन-फानन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
शहजादपुर थाने के एसएचओ बीर बहन (SHO Bir Behan) ने जानकारी देते हुए कहा कि एक, "लोडेड ट्रेलर ट्रक (Loaded Trailer Truck) आगे चल रही बस (Bus) में जा घुसा. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि, ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके वजह वह बस से जा टकराया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रेलर ट्रक विपरीत दिशा में पलट गया".
उन्होंने आगे कहा कि "दोनों वाहनों के चालक खतरे से बाहर हैं. दुर्घटना की आगे की जांच की जा रही है. बस में सवारअधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे. राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया".